व्यापारियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

सुलभ व सस्ते न्याय के लिए प0उप्र0 में हाईकोर्ट बैंच आवश्यक: शीतल टण्डन

सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बैंच स्थापित किए जाने की मांग को लेकर को आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जनपद इकाई ने एक ज्ञापन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजकर अविलम्ब कार्यवाही की मांग की। 

जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने ज्ञापन में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बैंच की स्थापना की जाए, क्योंकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय सहारनपुर से 700 किमी0 की दूरी पर है और लखनऊ खण्डपीठ 500 किमी. की दूरी पर है। पश्चिमी उ0प्र0 के निवासियों को अपने मुकदमों के लिए काफी लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है और खर्च भी बहुत अधिक होता है, जो कि मुकदमों से सम्बन्धित अनेक व्यक्ति वहन करने में असमर्थ होता है। यह सब संविधान और शासन के सस्ते एवं सुलभ न्याय की अवधारणा के विरूद्ध है। न्याय में देरी व दूरी किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। 

इस मांग को लेकर न केवल व्यापार मण्डल बल्कि अधिवक्ता संघ, उद्यमी, किसान, समाजसेवी व समाज के हर वर्ग के द्वारा मांग की जा रही है और पिछले 37 वर्षों से भी अधिक समय से पश्चिमी उ0प्र0 में धरने-प्रदर्शन आंदोलन व बन्द के आहवान किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश का नेतृत्व योगी सरकार के हाथ में आया है तब से अनेक जनहित के ऐसे कार्य किये गये हैं, जो पिछली सरकारें नहीं कर पायी। पश्चिमी उ0प्र0 में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। यदि सूबे के मुख्यमंत्री मन से चाहेंगे और समाज के सभी वर्गों को शीघ्र व सुलभ न्याय दिलवाने की ओर गंभीरता से सोचेगें तो व्यापार मण्डल का मानना है कि योगी सरकार केे कार्यकाल में पश्चिमी उ0प्र0 में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना अवश्य हो जाएगी। 

व्यापार मण्डल पुरजोर मांग करता है कि पश्चिमी उ0प्र0 में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के सम्बन्ध मंे उचित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल,मेजर एस.के.सूरी, दीपक राज सिंघल, रमेश डावर, राकेश गाबा, कर्नल संजय मिडढा, संदीप सिंघल, बलदेव राज खुंगर,संजीव सचदेवा, मुरली खन्ना, संजय माहेश्वरी, अभिषेक भाटिया, किशोर मानकटला,विक्रम कपूर मुख्य रहे।