75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लगाई डीसीपी पश्चिम से मदद की गुहार

दबंगों द्वारा आम रास्ते पर कब्जा, बुजुर्ग के परिवार को जान से मारने की दी धमकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए। लखनऊ राजधानी में कमिश्नरेट लागू किया था ताकि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। कमिश्नरी लागू होने के बाद पुलिस की कार्यशैली में सबसे ज्यादा बदलाव आया है। थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी जैसे बेलगाव हो गये हैं। पुलिस के आए दिन नये नये कारनामे जग जाहिर हो रहे हैं। 

योगी सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीतियों की धज्जियां उड़ाती दिखी चौक पुलिस। अब भले ही मुख्यमंत्री रात-दिन कानून के राज की दुहाई लाख देते रहें, लेकिन चौक पुलिस ने आम रास्ते पर कब्जा कर रहे दबंगो के विरुद्ध कोई कार्रवाई ना कर पुलिस विभाग के तमाम दावों को खोखला साबित कर दिया है। 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला रानी बेगम ने आरोप लगाते हुए कहा कि दबंगों ने आम रास्ते पर कब्जा कर लिया, और स्थानीय पुलिस भी उनके साथ मिली हुई है। जिसका जीता जागता प्रणाम यह है कि दबंगो के विरुद्ध अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 

उन्होंने कहा कि उल्टे मेरे परिवार को षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमे में फसाने की नाकाम कोशिश की जा रही है। बुजुर्ग महिला ने आज डीसीपी पश्चिम राहुल राज से मदद की गुहार लगाई।

मालूम हो कि चौक अंतर्गत राजा बाजार स्थित भवन संख्या 231/54 बाग मक्का में दोनों मकान आमने-सामने स्थित है। बीच में लगभग 5 फीट चौड़ी गली है। लेकिन मकान नंबर 231/54 के मालिक आग़ा मोहम्मद हसन व 231/56 के मालिक ताहिर हसन द्वारा सरकारी रास्ते पर एक राय होकर छत डाल ली है। उक्त द्वारा अब तीसरी मंजिल का निर्माण दबंगई से किया जा रहा है। शिकायतकर्ता बुजुर्ग रानी बेगम ने पश्चिम डीसीपी राहुल राज को बताया कि मेरा मकान गली में सबसे आखरी है। जिसमें जाने का मेरा एकमात्र रास्ता उक्त के घर के सामने से होकर ही निकलता है। दबंगई के बल पर सरकारी रास्ते को घेर कर अवैध कब्जा किया गया है। 

शिकायतकर्ता रानी बेगम ने दिनांक 26.11.2023 को मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से एलडीए में शिकायत दर्ज कराई थी। 

जिस पर एलडीए ने कार्रवाई करते हुए पुलिस को काम रुकवाने के लिए चिट्ठी भेजी। जिसके बाद दबंगो में खलबली मच गई तथा उसके बाद दबंगो द्वारा मेरे परिवार को जानसे मारने की धमकी दी जाने लगी जिसकी शिकायत मेरे द्वारा चौकी गली शाहछडा व चौक इंस्पेक्टर से की गई लेकिन मेरी शिकायत दर्ज नहीं की गई, उल्टे इंस्पेक्टर चौक द्वारा मुझे ही धमका के भगा दिया गया कि अब अगर शिकायत लेके आई तो तुमको ही अंदर कर देंगे। जिसके बाद से दबंगों के हौसले बुलन्द हैं दबंगों ने पुलिस के साथ मिलकर मेरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फसाने का षड्यंत्र शुरू कर दिया। रानी बेगम का कहना है कि आज लगभग 15 दिन होगये हैं लेकिन आज तक उनका मुक़दमा दर्ज नही किया गया। डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बुजुर्ग महिला को आश्वासन दिया कि दबंगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने कहा कल आप थाना चौक चली जाइयेगा।