न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, आजम खान को मिली जगह

नई दिल्ली। पाकिस्तान की टीम ने अगले साल 12 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी 17-सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान को टीम में जगह दी है। इसके साथ ही बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और स्पिनर ऑलराउंडर को टीम में जगह नहीं दी गई है। सीरीज से हारिस को आराम दिया है।एडी की चोट के कारण शादाब इन दिनों अपने रिहैब से गुजर रहे हैं।

इसके चलते शादाब को फिट होने के लिए अभी 2 हफ्ते और लग सकते हैं। ऐसे में सिलेक्शन कमेटी ने अनकैप्ड खिलाड़ी उसामा मीर, हसीबुल्लाह खान और अब्बास अफरीदी को जगह दी है। इन खिलाड़ियों के इस सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने की उम्मीद है। 

बोले चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज- हारिस को आराम देने पर मुख्य सेलेक्टर वहाब रियाज ने कहा कि "भविष्य में शादाब के साथ योजनाओं के चलते हारिस को आराम दिया गया है। शादाब टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं और वह व्याइट गेंद क्रिकेट में स्पेशलिस्ट है। इसके बाद उन्होंने नसीम शाह, इहसानुल्लाह खान और मोहम्मद हसनैन की गैरमौजूगी के कारण पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजों की कमी हो गई है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि नसीम रिहैब के लिए एकेडमी में हैं।" 

दूसरी ओर वहाब और उनकी कमेटी आजम को एक "प्रभावशाली खिलाड़ी" के रूप में देखते हैं। कमेटी ने उनके टैलेंट के लिए खिलाड़ी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि 25 साल के खिलाड़ी को अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है।