फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन फॉर्म में करें सुधार, 20 जनवरी को होगा परीक्षा का आयोजन

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन दिसंबर फॉर्म में करेक्शन करने के लिए आज 15 दिसंबर, 2023 से विंडो ओपन हो रही है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से आज से एफएमजीई दिसंबर 2023 परीक्षा में करेक्शन करने के लिए विंडो ओपन की जाएगी। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को लगता है कि उनके आवेदन पत्र में कुछ गड़बड़ हो गई है तो वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर सुधार कर सकते हैं।

FMGE December 2023: natboard.edu.in पर करें सुधार 

जारी सूचना के अनुसार, एफएमजीई दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो 18 दिसंबर, 2023 तक का मौका दिया जाएगा। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान भी रखें कि एफएमजीई दिसंबर 2023 आवेदन पत्र में नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और एग्जाम सिटी को छोड़कर किसी भी जानकारी या दस्तावेज को संपादित कर सकते हैं। एनबीई ने जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन दिसंबर एप्लीकेशन फॉर्म में इमेज, सिग्नेचर सहित अन्य डिटेल्स को करेक्शन करने के लिए फाइनल एडिट विंडो 29 दिसंबर से 1 जनवरी, 2024 तक ओपन रहेगी।

FMGE December 2023: 20 जनवरी को होगी परीक्षा

एफएमजीई 2023 दिसंबर परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 12 जनवरी, 2024 से उपलब्ध कराए जाएंगे। यह प्रवेश पत्र भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स एंटर करके हॉल टिकट को डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं परिणामों की घोषणा 20 फरवरी को की जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। 

FMGE December 2023: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन फॉर्म में ऐसे करें ऑनलाइन करेक्शन

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध एफएमजीई दिसंबर 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को एडिट विंडो पर क्लिक करना होगा। अब खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र में बदलाव करें।एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।

पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।