नई दिल्ली: रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी की फिल्म एनिमल का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है. हालांकि वीकडेज में यह कलेक्शन बेहद कम देखा गया. जबकि एक ही दिन एनिमल के साथ रिलीज हुई विक्की कौशल की सैम बहादुर का कलेक्शन धीरे धीरे ही सही 100 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ओर बढ़ गया है. वहीं कमाई के मामले में भी बजट का कलेक्शन सैम बहादुर हासिल कर चुकी है, जो कि गुड न्यूज से कम नहीं है. तो आइए आपको बताते हैं 15 दिनों में सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (कितना रहा.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 65 करोड़ के बजट में बनी सैम बहादुर ने 15वें दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है, जिसके बाद भारत में विक्की कौशल की फिल्म का कलेक्शन 66.85 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 90 करोड़ तक पहुंचा है.
पंद्रह दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन सैम बहादुर ने 6.25 करोड़, दूसरे दिन 9 करोड़, तीसरे दिन 10.3 करोड़, चौथे दिन 3.5 करोड़, पांचवे दिन 3.5 करोड़, छठे दिन 3.25 करोड़ और सातवें दिन 3 करोड़ की कमाई हासिल की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 38.8 करोड़ रहा. इसके बाद आठवे दिन 3.5 करोड़, नौंवे दिन 6.75 करोड़, दसवें दिन 7.5 करोड़, 11वें दिन 2.15 करोड़, 12वें दिन 2.25 करोड़, 13वें दिन 2 करोड़ और चौदहवें दिन 1.65 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 25.8 करोड़ रहा.