गोण्डा । वेंकटाचार्य क्लब में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के आयोजन में शहर के विद्यालयों के बच्चों सहित अन्य लोग भी रहे उपस्थित। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक मनाया जाएगा। इस दौरान जनपद में जगह-जगह तथा चौराहों पर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक किया जाएगा, साथ ही प्रचार प्रसार भी कराए जाएंगे। वेंकटचार्य क्लब में शहर के गीता इंटरनेशनल स्कूल बड़गांव की छात्रा आर्या एवं अंशिका ने सड़क सुरक्षा के नियमों के संबंध में वहां पर उपस्थित लोगों को जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने वहां पर उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु लोगों को नियमों का पालन करना जरूरी है, तथा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तथा मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें सहित अन्य कई टिप्स के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वहां पर उपस्थित स्कूल के बच्चों एवं अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि चार पहिया गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट तथा दो पहिया गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, साथ ही इस बात पर जरूर ध्यान दें, कि नाबालिक बच्चों को गाड़ी ना चलने दी जाए और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल ना किया जाए। यदि लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तो हो रही दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।
इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग अपने-अपने से संबंधित लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के संबंध में जागरूक किया जाए और उनको बताया जाए की गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल ना करें, हाई स्पीड में गाड़ी ना चलाएं सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
कार्यक्रम में उपस्थित आयुक्त, देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाए जाने के संबंध में वहां पर उपस्थित बच्चों एवं अन्य लोगों को विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर आयुक्त, देवीपाटन मंडल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल वअधिकारी सहित स्कूल के छात्र-छात्रायें व विभाग से संबंधित अन्य लोग उपस्थित रहे।