-चिलकाना रोड व कक्कण गंज में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर की कार्रवाई
सहारनपुर। नगर निगम ने आईजीआरएस पर आई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बोमनजी रोड़ पर एक दर्जन से अधिक दुकानों का अतिक्रमण हटाया और तीन दुकानों पर जुर्माना लगाया। इसके अलावा चिलकाना रोड व कक्कड़ गंज में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद करते हुए पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर आज नगर निगम ने बोमनजी रोड व चिलकाना रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बोमनजी रोड स्थित एक दुकान के अतिक्रमण की आईजीआरएस पर शिकायत का संज्ञान लेते हुए दो अन्य दुकानदारों का भी चालान किया और तीन दुकानदारों पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा चिलकाना रोड पर भी एक दुकानदार पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कुल मिलाकर करीब एक दर्जन दुकानों का अतिक्रमण हटाया और चार दुकानों पर सात हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।
इसके अतिरिक्त चिलकाना रोड पर अनेक दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन की जांच की गयी। एक दुकान पर प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर तीन हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। कक्कड़ गंज में एक दुकान से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि अतिक्रमण और प्रतिबंधित पॉलीथिन सम्बंधी कार्रवाई करते हुए कुल छह दुकानदारों से 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान रणदीप, विक्रम व तौसीफ आदि साथ रहे।