अनुष्का को देखने के लिए बेचैन हुए Virat Kohli, वायरल वीडियो पर फैंस ने दिए रिएक्‍शंस

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली का ड्रेसिंग रूम से पत्‍नी की झलक पाने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि विराट कोहली ड्रेसिंग रूम की बालकनी से ऊपर स्‍टैंड्स की तरफ देख रहे हैं, जहां उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा बैठी हैं।

वहीं, अनुष्‍का शर्मा को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि विराट कोहली उन्‍हें देखने के लिए ऐसा कुछ कर रहे हैं। बहरहाल, विराट कोहली अपनी पत्‍नी अनुष्‍का को देख नहीं पाए और फिर भारत की पारी खत्‍म होने के बाद वो बॉलीवुड एक्‍ट्रेस का दीदार कर सके।

विराट कोहली का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस ने इस जोड़ी के बारे में काफी प्‍यारे रिएक्‍शंस दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'लोगों ने इन्‍हें बहुत ट्रोल किया, लेकिन ये दोनों बुरे समय में एकसाथ रहे और अब सफलता का आनंद उठा रहे हैं।'

एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये लोग बहुत क्‍यूट लग रहे हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'वो पहले गौरवान्वित पति हमेशा रहेंगे।' एक यूजर ने लिखा, 'एक आदमी आपको प्‍यार करता है तो वो आपके लिए कुछ भी करता है। आइकॉनिक फुटेज।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'प्‍यार में आदमी कुछ और ही हो जाते हैं।'

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के लिए बुधवार का दिन शानदार रहा। कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक पूरा किया। इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अनुष्‍का शर्मा ने ढेर सारी फ्लाइंग किस अपने पति को दी। विराट कोहली ने शतक पूरा करने के बाद अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा को फ्लाइंग किस दी थी। इन दोनों का प्‍यार फैंस को कपल गोल सेट करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

विराट कोहली ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। विराट कोहली 50 वनडे शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने। कोहली ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया तो स्‍टैंड्स में मौजूद अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का सजदा किया और पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा को फ्लाइंग किस दी।

विराट कोहली ने वानखेड़े स्‍टेडियम पर 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्‍के की मदद से 117 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 397/4 का स्‍कोर बनाया। जवाब में कीवी टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने इसी के साथ वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने 12 साल बाद वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में एंट्री की।