बाप-बेटे के रिश्ते को बयां करता है 'एनिमल' का ये नया गाना

नई दिल्ली। दिसंबर के पहले दिन रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की 'एनिमल' रिलीज हो रही है। मेकर्स एक-एक कर फिल्म से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं, जिससे कि मूवी को लेकर उनका क्रेज बरकरार है। इस मल्टीस्टारर फिल्म के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं और अब तीसरा गाना सोनू निगम की आवाज में आउट हो चुका है।

'कबीर सिंह' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अब रणबीर कपूर के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म 'एनिमल' से कुछ पोस्टर्स और दो गाने 'हुआ मैं' और 'सतरंगा' रिलीज किए जा चुके हैं।इनमें रणबीर और रश्मिका की केमेस्ट्री ने फैंस का दिल छू लिया है। वहीं, अब तीसरा सॉन्ग रिलीज किया गया है, जिसमें बाप-बेटे के बीच का प्यार देखने को मिल रहा है। 

गाने की शुरुआत रणबीर कपूर के बचपन से होती है। पूरे गाने में अनिल कपूर और रणबीर कपूर के बीच की केमेस्ट्री को दिखाया गया है। ये फिल्म एक बदले की कहानी है। 'पापा मेरी जान' गाने में रणबीर के मन में अपने पिता के लिए इसी बदले की आड़ में कुछ करने का जुनून देखा जा सकता है। फिल्म में इन तीन नामी स्टार्स के अलावा बॉबी देओल और शक्ति कपूर जैसे कुछ बड़े सितारे भी देखने को मिलेंगे। बॉबी विलेन के रोल में लोगों को एंटरटेन करते नजर आएंगे।

'एनिमल' को पांच भाषाओं में वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। हिंदी के अलावा ये मूवी कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषा में भी रिलीज की जाएगी। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का मुकाबला विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा।