मथुरा। आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार के निर्देशन व एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में वृंदावन के मुकुट श्रंगार व्यवसाई कृष्ण अग्रवाल की पत्नी कल्पना अग्रवाल की हत्या व कोठी में लूट पाठ करने वाले फरार मुख्य आरोपी से संयुक्त पुलिस टीम की रात मुठभेड़ हो गई, पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी को मार गिराया है। बदमाशों ने मृतका की थाना हाइवे क्षेत्र की गुरु कृपा विलास कालौनी कोठी पर हत्या लूट कांड की वारदात की थी।
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया मृतक फारूक पर पुलिस ने पचास हजार रु का इनाम घोषित कर रखा था।पुलिस को मृतक लुटेरे फारूक के पास से 21 लाख 88 हजार की नगदी भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर, लूटी गई इनोवा गाड़ी और एक पिस्टल 32 बोर कारतूस मिले हैं। मुठभेड़ मथुरा गोवर्धन रोड पर गुलमोहर होटल के पास भोले बाबा सत्संग ग्राउंड पर हुई है। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला अस्पताल में मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के शव को एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने देखा। मथुरा पुलिस की से इसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। व्यापारियों ने भी इस घटना को लेकर पुलिस के खिलाफ नाराजगी व्यक्त कर जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की थी।
पुलिस के लिए भी यह घटना एक चैलेंज थी। एसएसपी ने इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई हुई थी। आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था।विदित हो कि 4 नवंबर को फारूक और उसके दोस्त मोहसिन ने वीभत्स घटना को अंजाम दिया था कल्पना अग्रवाल की मृत्यु हो गई थी और कृष्ण अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हैं।