दिव्यांगजनाें की सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं : डॉ. वीरेन्द्र यादव

पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प सराहनीय 

मनिहारी (गाजीपुर) : समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने गुरुवार को अपने पिता महन्त जयराम यति इंटर कालेज के संस्थापक/संरक्षक स्वर्गीय रामअधार यादव की तेरहवीं (भंडारा) पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनको याद किया और दो दर्जन आम,कटहल,पीपल,बरगद,आंवला आदि का पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

वहीं सैकड़ों दिव्यांग एवं मूक-बधिर बच्चों को वस्त्र और किट देकर सम्मानित किया।श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि पर्यावरण को बचाने का संकल्प एक परम पुनित का काम है। वहीं उनकी दिनचर्या बेहतर कैसे बन सकती है।उस पर गहनता से विचार करने के साथ अमल करना चाहिए।

 ब्लाक प्रमुख संतोष यादव ने कहा कि स्व. रामअधार यादव के प्रेरणा से उनके पुत्र रमेश यादव ने दिव्यांग एवं मूक-बधिर बच्चों को स्वालंबी बनाने का जो वीणा उठाया था। आज उनके स्मृति में दिव्यांग एवं मूक-बधिर बच्चों को सम्मानित कर उत्कृष्ट कार्य किया है,दिव्यांगजनाें की सेवा करने से बड़ा पुण्य कुछ भी नहीं है। जो व्यक्ति दिव्यांगों की सेवा करते हैं, उन्हें कई यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है।

समाजसेवी ब्रजभूषण दुबे ने कहा कि समाज के दिव्यांगजनों व वंचितों के लिए सोचना जरूरी है। उनका ख्याल रखना समाज का कर्तव्य बनता है। दिव्यांगों के प्रति जो समाज में गलत धारणा है, उसे समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय का असली हकदार यदि कोई है तो वह दिव्यांगजन हैं।

पूर्व मंत्री डा.रमाशंकर राजभर ने कहा कि धरती पर हरियाली ख़त्म हो रही है।पेड़ के उपकरण हमारे लिए जहर है। वहीं उन्होंने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं। दिव्यांगों ने अपनी मेहनत व प्रतिभा के बल पर देश के उच्च पदों पहुंच कर देश की सेवा कर रहे हैं। 

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव, जर्नादन राम,प्रधानाचार्य लालजी यादव, सरदार दर्शन सिंह,मु.शमीम अब्बासी, धर्मेंद्र मिश्रा, महेश यादव, अनिल पाण्डेय, दिनेश यादव, आमिर अली, नरेन्द्र यादव, विजय वर्मा,अरुण यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सिद्धपीठ औढ़ारी मठ के मठाधिश्वर दिव्यानंद यति एवं संचालन डा.रमाशंकर राजभर ने किया।