आईएमए का प्रतिनिधिमंडल सीएमओ से मिला

सहारनपुर। इंडियन मैडिकल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधी मंडल अध्यक्ष डॉ० कलीम अहमद के नेतृत्व में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजीव मॉगलिक से चिकित्सको के विरुद्ध झूठी शिकायते, हिंसा तथा मारपीट के विरोध में मिला। 

.इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष डॉ० कलीम अहमद ने बताया कि आजकल मरीज के तीमारदार चिकित्सकों के विरुद्ध झूठी शिकायते करते है, अगर अस्पताल में किसी मरीज की मौत हो जाती है तो तोडफोड, मारपीट तथा हिंसात्मक कार्यवाही करते है जो कि गलत है। 

क्योंकि कोई भी चिकित्सक नहीं चाहता कि उसके मरीज की मौत हो, वो अपनी तरफ से मरीज को बचाने की पूरी कोशिश करता है लेकिन कभी-कभी 100 प्रतिशत रिजल्ट नही दे पाते, क्योंकि चिकित्सक कोशिश कर सकता है मौत और जिन्दगी तो भगवान के हाथ में है। 

अगर ऐसे ही चिकित्सको के विरुद्ध झूठी शिकायते होती रही तो कोई भी चिकित्सक गम्भीर मरीज को भर्ती नही करेगा।डॉ० कलीम अहमद ने कहा कि हमने मुख्य चिकित्साधिकारी से यह आग्रह किया है कि अगर किसी चिकित्सक के विरुद्ध कोई शिकायत आती है तो उसकी सही तरीके से जाँच की जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में सचिव डॉ० सौम्या जैन, उपायध्यक्ष डॉ० रजनीश दहूजा, डॉ० पूनम मखीजा, डॉ० नरेश नौसरान, डॉ० आर. एन. बंसल, डॉ० महेश ग्रोवर, डॉ० रिक्की चौधरी, डॉ० राज खन्ना, डॉ० रविकान्त निरंकारी एवं डॉ० सी. एस. चौपड़ा आदि चिकित्सक मौजूद रहें।