'फ्रेंड्स' में चैंडलर बिंग की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मैथ्यू पेरी 28 अक्तूबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन से प्रशंसक सदमे में हैं। हर कोई मौत की वजह जानना चाहता है। आशंका जताई जा रही थी कि किसी नशीले पदार्थ या दवा की ओवरडोज की वजह से मैथ्यू की जान गई। मगर, ईवनिंग स्टैंडर्ड की रिपोर्ट क मुताबिक फेंटेनाइल की ओवरडोज मैथ्यू पेरी के निधन की वजह नहीं थी।
अभिनेता की शुरुआती टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए आउटलेट ने जानकारी दी है कि 54 वर्षीय एक्टर के निधन के समय उनके शरीर में फेंटेनाइल या मेथामफेटामाइन नहीं था। हालांकि, यह अभी तक तय नहीं किया गया है कि किसी अन्य दवा की वजह से से अभिनेता की जान नहीं गई।
बता दें कि यह जानकारी लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल परीक्षक के कार्यालय की ओर से दिए गए बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि मैथ्यू पेरी के शव का परीक्षण पूरा हो चुका है, लेकिन उनकी मृत्यु की सही वजह टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चलेगी, जिसमें कई सप्ताह लग सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैथ्यू पेरी को उनके लॉस एंजिल्स स्थित घर में बाथटब में डूबने से मृत पाया गया। अभिनेता के निधन के बाद उनके परिवार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वे सभी उनकी ट्रेजिक डेथ से बुरी तरह टूट गए हैं।
पेरी के परिवार ने कहा, 'उनके फैंस और शुभचिंतक उनके लिए बहुत मायने रखते हैं। हम अपने प्यारे बेटे और भाई के यूं अचानक चले जाने से सदमे में हैं। एक अभिनेता और दोस्त दोनों के रूप में मैथ्यू ने दुनिया को बहुत खुशी दी है। आप सभी उनके लिए बहुत मायने रखते हैं और हम आपके इस प्यार की सराहना करते हैं।'