आयुष्मान कार्ड के नाम पर चौकाने बाला फर्जीवाड़ा

-  जनता के खातों में पहुँचे लाखो रुपये मचा हड़कंप 

कन्नौज - कस्वा जलालाबाद में आयुष्मान कार्ड बनाने आयी टीम ने बड़े पैमाने पर फ़र्जी खाते खोलकर आम लोगो को नई परेशानी में डाल दिया । आपको बता दे पिछले लगभग तीन माह पहले कस्वे में कुछ युवा कस्वा  आयुष्मान कार्ड बनाने आये थे ।तभी ग्रामीणो ने अपने आधार देकर उनसे आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पूर्ण विश्वास कर लिया और उन्होंने अपनी संबंधित सारी जानकारी उनसे साझा कर दी और आये युवाओं ने  ग्रामीणों से आधार व ओटीपी लेकर फिंगर प्रिंट ले लिया उसके बाद उनका नया खाता भी खुल गया इसकी जानकारी ग्रामीणों को नाम मात्र भी नही हो पाई । 

कस्वा वालो को इस बात की जानकारी तक नही हुई कि उनके  नए खाते खुल गए है ।नए खाते खुले तो उनसे  लाखो रुपये का लेनदेन भी हो गया । आयुष्मान कार्ड ने नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाली  फर्जी टीम डिटेल लेकर गायव हो गयी   भोली भाली जनता अपने आयुष्मान कार्ड का इंतजार करती रही कार्ड तो नही आया लेकिन  डाकघर से कई लोगो के घर नोटिस आया उसके बाद खातों की डिटेल लेकर पुलिस उन लोगो के घर पहुँच गयी । 

पुलिस को देख ग्रामीण भौचक्के रह गए वही लोगो के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया ।पुलिस आते ही लोगो का जमावड़ा इक्कठा हो गया । पुलिस ने कुछ खाताधारकों को पूछताछ के लिए उठाया उसके बाद मामला चर्चा में आया।फिर पूछताछ में जानकारी हुई कि  जो टीम आयुष्मान कार्ड  बनाने टीम आयी थी उसने यह फर्जीवाड़ा किया है ।जानकारी हुई कि उंनके द्वारा ही खाते खोलकर ,कई खाताधारकों के खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर कर और उसे निकाल भी लिया ।

हालाकि जिसने भी उस टीम को आधार दिया था उनके सभी के घरों पर डाक विभाग से नोटिस बराबर पहुँच रहे है कस्वा में अभी तक लगभग 28 लोगो के पास नोटिस पहुँच चुके है एक बैंक और एक ही तरीके के नोटिस से ग्रामीणों में कानूनी कार्यवाही का डर सताने लगा है नोटिस घरों में पहुचते ही लोग अधिकारियों के चक्कर काटने लग गए है ।

 इसकी सूचना देने के लिए लोगो ने सूचना पत्र लेकर पुलिस के पास पहुँच रहे है । इस साइबर ठगी की चपेट में कस्वा के ही सौम्या ,सुग्रीव ,बीटू ,रेखा पत्नी सुनील  ,सावित्री , सुनील ,ज्ञान वती पत्नी सुरेश , गीता पत्नी ओमप्रकाश ,आरती पुत्री ओम प्रकाश, कमला पत्नी ज्वाला व अन्य लोग भी इसकी चपेट में है ।