मथुरा। दीपावली के दिन कस्बा व थाना राया क्षेत्र में बहुत बड़ा गंभीर हादसा हो गया। घटना से लोगों में चीख पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। मिली जानकारी के अनुसार लापरवाही के चलते राया के गोपाल बाग में सजीं आतिशबाजी की दुकानों में से एक में दोपहर को आग लग गई जिसने धीरे-धीरे लगभग वहां लगी अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग पूरे बाजार में फैल गई आग ने भीषण विकराल भयंकर रूप ले लिया और तेज धमाके होने लगे।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि बाजार में पांच दर्जन से अधिक दुकानें लगी हुई थी सभी का जलकर सामान राख हो गया स्कूटी व कई बाईक जलकर राख हो गईं हैं। बादल में दूर-दूर तक धुएं के गवार उड़ते देखकर हर कोई दंग रह गया। आतिशबाजी की बाजार में आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
चारों ओर चीख पुकार का नजारा था। घायल हुए लोग इलाज के लिए चिल्ला रहे थे। एसडीएम महावन प्रीति जैन मौके पर पहुंच गई। विश्व सूत्रों के अनुसार इस घटना में ढाई दर्जन से अधिक लोग झूलसे हैं। काफी देर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम में मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कुछ घायलों को स्वास्थ्य केंद्र राया व ववनई मुरसान जिला हाथरस निवासी ठाकुरदास 35 अनिल 20 सतनाम सिंह 22 लोकमान्य 19 व अन्यों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
जिला चिकित्सालय से गंभीर हालत को देखते हुए अन्य तीन घायलों को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया है। जिला चिकित्सालय में सीएमओ डॉक्टर अजय वर्मा व सीएमएस डॉक्टर मुकुंद बंसल अपनी टीम के साथ मुस्तादी से जुटे रहे। अवकाश पर गए हुए चिकित्सकों को वापस बुला लिया गया।
वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सूचना के काफी देर बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची आग बुझाने के आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। नगर पंचायत के टैंकर से आग बुझाने का प्रयास किया गया बताया जाता है की आग लगने के समय पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद नहीं थी। जबकि पूर्व में दो गाड़ियां मेले में मौजूद रहती थी। यह पुलिस प्रशासन की बाहरी चूक के कारण हुआ है।