उरई/जालौन। जालौन में दीपावली के बाद इलाके में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। यहां अराजक तत्व ने प्राचीन शिवलिंग को खंडित कर दिया। महिलाएं सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो शिवलिंग खंडित देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। सूचना मिलते ही गांव में तनाव का माहौल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्व को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर का है। जयरामपुर में बरसों पुराना एक मंदिर बना हुआ है, जहां शिवलिंग स्थापित है। जहां देर रात अराजक तत्व ने शिवलिंग को खंडित कर दिया और उसे उखाड़ ले गये। इसकी जानकारी सुबह के वक्त हुई जब मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए गांव की महिलाएं पहुंची थी, यहां शिवलिंग को उखड़ा हुआ महिलाओं ने देखा तत्काल इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी।
शिवलिंग खंडित और उखड़े होने की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और वहां तनाव पूर्ण माहौल हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया, मगर गांव के लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे, इसके बाद पुलिस ने यह पता लगाने का प्रयास किया कि यह शिवलिंग किसके द्वारा खंडित किया गया। जांच में गांव के ही राजा बाबू पुत्र सीताराम अहिरवार का नाम सामने आया।
जिसे पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया, साथ ही आरोपी के पिता और भाई को भी कोतवाली ले आई। जहां आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। सीओ देवेंद्र पचैरी ने बताया कि जिसके द्वारा यह है शिवलिंग खंडित किया गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह आरोपी शराब पीने का आदी है, उसने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल मंदिर में दूसरा शिवलिंग स्थापित कराया जा रहा है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।