नगर विधायक व महौपार ने किया दो सड़कों का उद्घाटन

सहारनपुर। विधायक निधि व स्मार्ट सिटी के योजना के तहत नानकपुरम व लक्ष्मणपुरम मे दो सड़कों का उद्घाटन नगर विधायक राजीव गुम्बर व महौपार डॉ0 अजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि आज जनता को समर्पित व जनता के द्वारा दिये गये अधिकार का प्रयोग करते हुए दो सड़को का उद्घाटन किया गया है। 

उन्होने कहा कि हम संकल्प है कि हम सहारनपुर का चहमुखी विकास करेगे और कोई भी क्षेत्र विकास से अछुता नही रहेगा। महापौर डॉ0 अजय कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार मे विकास की धारा बह रही है जिसके तहत आज दो सड़कों का उद्घाटन किया गया। सड़क निर्माण पूरा होने पर निवासियों ने नगर विधायक राजीव गुंबर, महौपार का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सड़क के शुभारंभ कार्यक्रम मे भाजपा के पदाधिकारियो समेत काफी संख्या मे क्षेत्रवासी मौजूद रहे।