"वोट की ताकत "

आज इस समाज में एक नया इतिहास रच दो

क्या होती है? लोकतंत्र की ताकत सबको बता दो

बिना डरे, बिना लोभ - लालच के वोट दे दो

भ्रष्टाचारीयों को अपनी एक उंगली से गहरा चोट दे दो

वोट कोई वस्तु नहीं है,

जो पैसे के दम पर खरीदे जाये

सत्ता की कुर्सी कोई खिलौना नहीं है,

जो झूठ बोलकर हासिल किया जाये

अब भी समय जनता सब जाग जाओ

हकदार को ही चुन कर सरकार बनाओं

पलभर के स्वार्थ खातिर अपना वोट न बेंचना 

गलत व्यक्ति को चुनकर मूर्ख मत बनना

वोट लोकतंत्र की ताकत है,

संविधान के प्रति सच्ची इबादत है,

ये धरोहर है उनकी,

जिन्होंने तुम्हें वोट देने का अधिकार दिया

राजा चुनने का तुमको ही अधिकार दिया

सदियों की दासता को दास्तां बनने नहीं दिया

एक उंगली में तुम्हें निर्णय करने का अधिकार दिया

वोट तुम्हारा मान - सम्मान व इज्ज़त है,

इसे बेचना सबसे बड़ा बेइज्जत है।

लोकतंत्र की सबसे बड़ा ताकत हो तुम

इस लोकतांत्रिक देश की जनता हो तुम

सदैव निर्भिक होकर ही अपना वोट देना

अपने आप को कभी कमजोर मत समझना।

हितेश्वर बर्मन 'चैतन्य'

डंगनिया, जिला : सारंगढ़ - बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़)

मो. नं.  8251081037