देहरादून नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा

मोहन्ड के जंगल में कार गिरी खाई में दोनों यात्री सुरक्षित

सहारनपुर। देहरादून नेशनल हाईवे पर मोहड के जंगल में लोहे के पुल के पास देहरादून से आ रही। गाड़ी संख्या-07डीजैड1166 में दो यात्री सवार महिला और पुरुष देहरादून की ओर से आ रहे थे। आज सुबह लगभग 10 बजे के करीब जैसे ही लोहे के पुल के पास पहुंचे। अचानक उनकी गाड़ी नियंत्रित होकर खाई में गिर गई ।गनीमत यह रही पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों सवारियों को गाड़ी स कुशल गाड़ी से बाहर निकाला रास्ते में जाम की स्थिति पैदा हो गई ।लेकिन मुसाफिरों ने जैसे तैसे करके सवारियों को गाड़ी से बाहर निकाला दोनों सुरक्षित हैं।