उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधिमंडल एडी.कमिश्नर ग्रेड-1 से मिला

जीएसटी विसंगतियों को लेकर कमिश्नर उ.प्र. को भेजा ज्ञापन

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली रोड स्थित एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 राज्यकर से मिला तथा कमिश्नर राज्य,उ0प्र0 शासन को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन में जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा एवं जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि 1 जुलाई 2017 से देश में जीएसटी लागू की गयी थी प्रदेश में 2017-18 व 2018-19 के वादों के नोटिस लगातार जारी किये जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के व्यापारियों में रोष है। प्रतिनिधिमंडल ने विसंगतियो को दूर कर ब्याज और पेनाल्टी की समाप्त करने व 5000 रूपये तक की कर की मांग को निरस्त करने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि धारा-61 के अन्तर्गत यदि विसंगतियों का 5000 रूपये से कम है तो नोटिस जारी न किया जाये, जीएसटी की धारा 73 के अंतर्गत नोटिस जारी करने की समय सीमा संबंधित वित्तीय वर्ष के वार्षिक विवरण की तिथि 3 वर्ष निर्धारित की गयी है चूंकि वर्ष 2017-18 की वार्षिक विवरण जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2020 थी लेकिन दो वर्ष के कोरोना काल के कारण धारा 73 के अंतर्गत नोटिस जारी करने की तिथि 31 दिसम्बर 2023 कर दी गयी। 

जिसके कारण व्यापारी को 6 वर्ष का ब्याज मय पेनाल्टी के भुगतान करने को बाध्य किया जा रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है, ब्याज की दर 18 प्रतिशत वार्षिक है जो कि बहुत अधिक है, जिसे 6 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए, जीएसटी में धारा 73 के अंतर्गत पेनाल्टी की राशि को कर की राशि के 10 प्रतिशत और 10000 रूपये इन दोनों में से जो राशि कम हो वह निर्धारित की जाये, कार्यालय आयुक्त राज्यकर उ.प्र. के सर्कुरल संख्या 528 दिनांक 16.10.2023 के द्वारा आईटीसी रिर्वसल के सम्बन्ध में जारी किये गये परिपत्र को अविम्ब वापिस लिया जाये। 

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि विभाग द्वारा जारी किये गये नोटिसों को सुनवाई में विभागीय भ्रष्टाचार चरम पर है, जिससे व्यापारियों का शोषण होगा, इसलिए इस पर लगाम लगायी जाये।

प्रतिनिधिमंडल ने इन विसंगतियो को दूर ब्याज और पेनाल्टी की समाप्त करने व 5000 रूपये तक की कर की मांग को निरस्त करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, द्वारका नाथ बजाज, मेजर एस.के.सूरी, संदीप सिंघल, सुनील धमीजा, भोपाल सिंह सैनी, किशोर मानकटला महेन्द्र चावला, अशोक कुमार, अजय कुमार, संजय अरोडा सहित भारी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।