मोतीगंज (गोंडा) । बुधवार को खोरहंसा पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत पूरे तिवारी गांव में मिशन शक्ति अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश चंद्र तिवारी ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि महिलाए व बेटिया बेफिक्र होकर रहे उनके साथ पुलिस खड़ी हुई है। बेटियों के पैदा होने के बाद सरकार पढ़ाई लिखाई, शादा से विदाई तक की जिम्मेदारी उठा रही है।
कार्यक्रम के दौरान कोतवाल देहात महेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओ को सम्मान मिला है। और उन्हें अब अधिकार भी मिला है। कानून का राज होने से किसी की हिम्मत नही है कि मेरे क्षेत्र में कोई महिलाओ को आंख दिखा सके। प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण लागू कर ऐतिहासिक कार्य किया है।
महिला आरक्षी प्रमिला देवी, अन्नपूर्णा, आशा यादव ने महिलाओं को टोल फ्री - नंबर1076,112,102,108,के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, सोनू, चौकी प्रभारी खोरहंसा नागेश्वर पटेल समेत कई लोग मौजूद रहे।