सहारनपुर। ऐतिहासिक मेला गुघाल में नगर निगम द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निगम के सफाई मित्र मेले के सभी बाजारों में रात्रि में सड़कों की सफाई कर रहे है और साथ साथ कूड़ा उठान भी कर रहे हैं। मच्छरों का प्रकोप न हो इसके लिए फॉगिंग भी करायी जा रही है।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देशानुसार मेला गुघाल में रात के समय विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात भी मेले के तीनों बाजारों में सफाई मित्रों द्वारा सफाई की गयी और साथ के साथ निगम की रेहड़ियों में कूड़ा उठान भी किया गया।
सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि सफाई के साथ मेले में फॉगिंग भी करायी जा रही है। मेला स्थल पूरी तरह साफ सुथरा रहे इसके लिए मेले के बाजारों में डस्टबिन भी लगाये गए है। सफाई कार्य के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल सिंह व सफाई निरीक्षक महेश भी मौजूद रहे।