आईसीटी कक्षाओं का शुभारम्भ 07 अक्टुम्बर को, भामाशाहों का होगा सम्मान
बाड़मेर । राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता व आनन्ददायी शिक्षण को लेकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन की प्रेरणा से भामाशाह व जन-सहयोग से विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना का कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है । इस क्रम में विद्यालय में बहुत ही प्रभावी व मनोनूकुल आईसीटी कक्ष तैयार किया गया है। वहीं शिक्षा व सुविधाओं से दूर ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी अब ग्रीन कारपेट पर बैठकर शिक्षा अर्जित करने का मौका मिलेगा ।
स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि व लगाव पैदा करने को लेकर सांसियों का तला विद्यालय में लगातार नवाचार किए जा रहे है । जिसके चलते विद्यालय में नामांकन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है । जिससे कक्षा 1 से 8 तक में कुल 240 विद्यार्थियों का नामांकन है।
वहीं इन बच्चों को बेहतर व गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने को लेकर विद्यालय में भामाशाह श्री बाबुलाल धनराजजी श्रीश्रीमाल द्वारा स्मार्ट टीवी भेंट के बाद लायंस क्लब व जन-सहयोग से आईसीटी कक्ष तैयार किया गया है । जिसका शुभारम्भ 07 अक्टुम्बर नो बेग डे के दिन शनिवार को किया जायेगा । वहीं सम्पूर्ण कक्षा-कक्षों में बच्चों के बैठने के लिए ग्रीन कारपेट की बहुत सुन्दर व आकर्षक व्यवस्था की गई है ।
शिक्षक डालूराम सेजू ने बताया कि भारती फाण्डेशन के आर्थिक सहयोग से एफएलएन कक्ष तैयार किया गया है । जिसमें विद्यालय के बच्चों को अच्छी व आनन्ददायी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा । साथ ही भारती फाण्डेशन के हितेश कुमारजी का भी समय-समय पर भरपूर सहयोग मिल रहा है ।