अतरौलिया/आजमगढ़। “आजादी का अमृत महोत्सव“ के अंतर्गत“ मेरी माटी मेरा देश“ कार्यक्रम का आयोजन अतरौलिया के खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह के निर्देशन में ब्लाक में किया गया। जिसके तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई जो ब्लाक कार्यालय से निकली और क्षेत्र के ग्राम पंचायत एदिलपुर, बढया, पेडरा, हरदिया, मदनपटटी, देवडीह, बिलारी मु. अजगरा, महादेवपुर, करमैनी, करसड़ा, खीरीडीहा आदि ग्राम पंचायतो से होते हुए पुनः ब्लाक पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस अमृत कलश यात्रा में दर्जनों चार पहिया, लगभग सैकड़ो दो पहिया वाहन चल रहे थे। यात्रा से पूरा क्षेत्र मेरी माटी मेरा देश के रंग में रंगा नजर आया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने कहा कि बलिदानी, वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक भारतीयों को चाहे वह गांव का हो या शहर का उसे अपने देश की माटी के महत्व के बारे में मालूम हो, जब अपने क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास की जानकारी होगी तभी समाज, क्षेत्र और देश की माटी से व्यक्ति को परस्पर लगाव होगा। उन्होंने कहाकि राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं में विशेष महत्व है। ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में नया जोश आएगा और देश को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने वालों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में सामाजिक व्यक्तियों के साथ-साथ ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका आदि सहित लगभग सैकड़ों लोग मौजूद रहे।