श्री माताराणी भटीयाणी चैरिटेबल संस्थान ने सफाई कर्मियों का किया अभिनन्दन
बाड़मेर । श्री मातारानी भटियाणीजी चेरिटेबल संस्थान द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन दिवस पर तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को महावीर सर्कल जूना किराडू मार्ग स्थित श्री माजीसा धाम मन्दिर की गली से विशेष सफाई अभियान का आगाज किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष सरूपचंद रणधा व कोषाध्यक्ष सुरेश तेजमालता ने बताया कि सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक श्री माता राणी भटीयाणी चैरिटेबल संस्थान के सदस्यों द्वारा जूना किराड़ू मार्ग मोहल्ले में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सभी सदस्यों व मौहल्ले वासियों ने भाग लेकर सफाई में सहयोग दिया। उपाध्यक्ष मुरलीधर संखलेचा व सचिव पवन रणधा ने हर गली में घूम कर मौहल्ले वासियो से निवेदन कर अपने घरों मे कचरा पात्र रखने की सलाह देकर कचरा नगर परिषद की गाड़ी अथवा कचरा पॉइंट पर डालने का अनुरोध किया।
इसके बाद मन्दिर परिसर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्ऱद्धांजलि दी गई। इस सफाई अभियान के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रतनलाल बोहरा, भूतपूर्व भाजपा जिला महामंत्री कैलाश कोटड़िया, समाजसेवी मुकेश बोहरा अमन, अशोक रणधा, मदन बोहरा, नेमसा मालू, राणामल दलाल, प्रकाश सेठिया, गौतम सेठिया, मोहनलाल धारोई, केवलचंद राणीगांव, जोगेंद्र वडेरा, कोजराज भाटी, शम्भूसिंह राजपुरोहित, कपिल मालू सहित माजीसा धाम के सदस्य गौतम बोहरा, रामलाल वडेरा, राकेश मालू, मुकेश संखलेचा, दिनेश सिघवी, हुक्मीचंद लूणिया सहित कई वार्डवासी उपस्थित रहे। माजीसा धाम के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया। गांधी जयंती के अवसर पर सभी जम्मीदार व सफाई कर्मियोें का मुंह मीठा करवाकर दुपटटा पहनाकर अभिनन्दन किया गया।