नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड दौरे पर आज चार मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। ये मुकाबला आज लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले गेंदबाजी करने के लिए उतारा। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने चौथे ओवर में जॉनी बेयरस्टो के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद डेविड मलान और जो रूट ने पारी को पटरी पर लाया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने लगाए।
इंग्लैंड ने 50 ओवर में न्यूजीलैंड के सामने 9 विकेट गंवाकर 311 रन का जड़े। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रचिन रवींद्र ने 60 रन देकर 4 विकेट, मैट हेनरी और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा काइल जैमीसन ने 1 विकेट लिया। 312 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने 24 रन पर डेवोन कॉन्वे का विकेट गंवा दिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा हेनरी निकोल्स ने 48 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 41 रन जड़े।
हेनरी ने लैथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 36 और फिलिप्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 32 रन जड़े। इंग्लैंड की ओर से गेंबाजी में मोईन अली ने 4, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, सैमकुरेन और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिए।