सहारनपुर। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सहारनपुर के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश अंडर 11 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सानिध्य में स्थानीय स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित हो रही है।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आज उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन हब्र्स के निदेशक सुधाकर अग्रवाल पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता इंजीनियर श्री बालेंद्र वाष्र्णेय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित अधिशासी अभियंता सीपी सिंह ,हकीम आसिफ सिकंदरबीर सिंह बत्रा, डॉ0 पीके शर्मा ,ईश्वर पाल सिंह, राजीव सिंगल, अश्विनी भाटी जिला एथलेटिक संघ के सचिव डॉ अशोक कुमार गुप्ता, श्री गौरव कपिल ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया यह प्रतियोगिता संघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे।
डॉ0 सुशील अग्रवाल की याद में आयोजित किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 205 खिलाड़ियों ने भाग लिया यह प्रतियोगिता 25 ,26 ,27 सितंबर तक आयोजित होगी इस अवसर पर बोलते हुए सुधाकर अग्रवाल ने कहा यह बहुत अच्छी बात है कि जिला बैडमिंटन संघ ने हमारे भ्राता डॉ0 सुशील अग्रवाल को याद रखा।
इस अवसर पर हापुड़ के विराज तेवतिया ,अथर्व गर्ग, अभिनव सिंह गौतम ,तनिष्का चौधरी ,अक्षमां शर्मा गाजियाबाद के कार्तिकेय अग्रवाल ,प्रतिजय अग्रवाल, काजल अग्रवाल, वेदांत अरोड़ा ,समर्थ अग्रवाल, इशिता गर्ग, सजल अग्रवाल ,परीशा अग्रवाल गोरखपुर के समय त्रिपाठी ,आयुष कुमार मुरादाबाद के अर्णव मदन मेरठ के भव्य वरदान विकल, देवव्रत, समृद्ध त्रिपाठी ,अहान चौधरी ,समर्थ चौधरी, अरियाना चौधरी, ओजस्वी सिंह ,दृश्य भारद्वाज आदि ने अपने मुकाबले जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया पहले राउंड के मुकाबले 30 अंकों के हुए अधिकतर खिलाड़ियों ने अपने मैच बड़े अंतर से जीते।