फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्पोट्र्स स्टेडियम में 800 मीटर दौड़ व साईकिल स्लो रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 निशात शहाबुद्दीन उपस्थित रहे।
दौड़ व साईकल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी व क्षय रोग अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। सायकिल स्लो रेस प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज व स्वर्गीय डॉ0 सत्यनारायण भारती विद्यालय के 46 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम सूरज सिंह,द्वितीय रतन भारती विद्यालय से व तृतीय अभिषेक गुप्ता जीआइसी से रहे एवं सात सांत्वना पुरस्कार नितिन त्रिवेदी,आकाश,इंद्रजीत,ओमजी,आकाश कुमार,अवलेश कुमार,अमन कुमार ने प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 39 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम विवेक यादव,द्वितीय जय तिवारी,तृतीय लव सोनकर व 7 सांत्वना पुरस्कार आदित्य कुमार मौर्य,देवेंद्र पाल,निशांत,राहुल विश्वकर्मा, शैलेंद्र मौर्य,लकी,सूरज ने प्राप्त किया। सभी 20 विजयी प्रतिभागियों को शील्ड,मेडल व प्रशस्ति पत्र एवं शेष सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अंत में सभी बच्चों को फल व जूस प्रदान किया गया।
इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के मीडिया प्रभारी प्रशांत चतुर्वेदी, सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव व कोच मोहम्मद इजहार,आरिफ,जितेंद्र यादव व मोहम्मद यासिर एवं भारती विद्यालय के अध्यापक राजकुमार वर्मा उपस्थित रहे।