सहारनपुर। किसान सेना अराजनैतिक के 5 वे स्थापना दिवस राहुल खारी के नेतृत्व में नागल कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया। राहुल खारी ने कहा कि पूरा संगठन एक परिवार है और परिवार की ताकत तभी तक होती है जब तक उसमे एकता है उन्होंने सभी से अपील की कि सभी किसान एक दूसरे के साथ खड़े हो और किसान व मजदूरो के हक की लड़ाई के लिए मिलकर आवाज उठाते रहे।
कार्यक्रम में राहुल खारी,बोबी त्यागी, कल्लू त्यागी, एडवोकेट शिवकुमार, अर्जुन त्यागी,शिवम त्यागी, विकास कुमार, विकास शर्मा, कन्हैया शर्मा, दुष्यन्त कुमार,गौरव कुमार, वकील राणा, जमशेद मलिक, अंकुर गुर्जर जैनपुर,अकरम, संदीप कुमार, अमित त्यागी, अय्यूब, जावेद चौधरी, अनीस मलिक, अमरीश त्यागी, पुष्पेंद्र गुर्जर, गुलशेर त्यागी,अजय प्रधान,सोनू चैहान आदि अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।