नगर में लगी लाइटें हुई खराब, मरम्मत कराए जाने की मांग
महमूदाबाद , सीतापुर / मनोज पासवान : जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर व क्षेत्र की सड़के खराब हो जाने के कारण खराब सड़कों पर राहगीरों का निकलना मुश्किल है। इसके बावजूद भी कोई सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों का भी ध्यान नहीं पड़ रहा है। इस स्थिति में राहगीरों को आए दिन जर्जर सड़कों पर आवागमन करने में काफी ज्यादा समस्या हो रही है।
इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव अय्यूब अहमद व अनुज कुमार जैन मीडिया प्रभारी द्वारा शनिवार को तहसील महमूदाबाद में आयोजित समाधान दिवस में आए सीतापुर जिला अधिकारी अनुज सिंह को एक ज्ञापन पत्र दिया गया। जिसमें शहरों की सड़को की स्थित दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है। शहर के लगभग सभी मुख्य मार्ग जर्जर हो चुके हैं।
वहीं बीच-बीच में नगर पालिका द्वारा पैंच वर्क कराया जाता है। लेकिन कुछ दिनों बाद ही वह पुरानी स्थिति में आ जाते हैं।नगर पालिका प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया। और बरसात होने से सड़कों पर जलभराव भी हो जाता है जिससे कभी कभी जर्जर सड़कों पर जलभराव हो जाने के कारण राहगीर चोटिल भी हो जाते है। इस लिए उक्त लोगों द्वारा जिलाधिकारी को पत्र देकर मांग की गई कि जल्द जल्द से नगर व क्षेत्र की जर्जर सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाए।
और नगर क्षेत्र में जिन सड़को पर विद्युतीकरण नहीं किया गया है ,उन सड़कों पर तत्काल विद्युतीकरण कराया जाए। और जिन सड़को पर स्ट्रीट लाइटें लगवाकर विद्युतीकरण कराया गया है उन सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटों में पुनः विद्युत सप्लाई चालू कराई जाए। और महमूदाबाद नगर पालिका के कुछ वार्डो में बहुत सी लाइटें बन्द पड़ी है उन्हे भी सही कराकर चालू कराया जाए। उक्त बातें एक मांग पत्र में लिखकर समाधान दिवस में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव अयूब अहमद उर्फ डम्पी व मीडिया प्रभारी अनुज कुमार जैन के द्वारा दिया गया।