डीएम ने की ब्लाक विकास रणनीति तैयारी की समीक्षा बैठक

बीडीओ हुजूरपुर को चिंतन शिविर आयोजित कराये जाने के दिये गये निर्देश

बहराइच । नीति आयोग द्वारा चिन्हित सूचकांकों की प्रगति एवं आकांक्षात्मक ब्लाक विकास रणनीति हुज़ूरपुर की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। चिन्हित सूचकांकों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि ओवर आल डेल्टा रैंकिंग में जनपद चौथे स्थान पर है। जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण सेक्टर में 6ठवां, शिक्षा सेक्टर के 24वां, कृषि एवं जल संसाधन सेक्टर में 4था, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास सेकटर में 20वां तथा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में 46वीं डेल्टा रैंक प्राप्त हुई है। डीएम ने निर्देश दिया मानक से कम डेल्टा रैंकिंग वाले सूचकांकों में सुधार लाया जाय।

आकांक्षात्मक विकास खण्ड हुजूरपुर की ब्लाक विकास रणनीति तैयार करने के सम्बन्ध में स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में निर्देश दिये गये कि मानव व भौतिक संसाधन, स्किल डेवलपमेन्ट जागरूकता व सेवा क्षेत्र में गैप को पूरा करने हेतु करने की रणनीति तैयार कर उपलब्ध कराया जाय। 

पोषण क्षेत्र हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी हुजूरपुर को निर्देश दिये गये कि सैम, मैम बच्चों की संख्या में कमी हेतु प्रयास की रूपरेखा प्रस्तुत की जाय। बच्चों के जन्म के बीच अन्तर को चिन्हित कर अन्तर बढ़ाने की रणनीति प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। शिक्षा के क्षेत्र में निर्देश दिये गये कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की रणनीति तैयार की जाय। 

खण्ड शिक्षा अधिकारी हुजूरपुर को निर्देश दिये गये कि नीति आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी बुकलेट को पढ़कर पुनः शिक्षा क्षेत्र की ब्लाक विकास रणनीति प्रस्तुत की जाय। इसके अलावा कृषि, एलायट सेक्टर, बेसिक इन्फ्राटेक्चर व सोशल डेबलामेण्ट से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्टेट एवरेज एवं करंट स्टेटस के आकड़ों के अनुसार ब्लाक विकास रणनीति की बुकलेट का अध्ययन कर राज्य अवसत से आगे निकलने की प्रस्तावित रणनीति उपलब्ध करायी जाय।  

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पीडीडीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अर्चना सिंह, डीपीएम, एनएचएम सरजू खान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।