बलरामपुर : कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में आयुष्मान भव: अभियान के सम्बन्ध मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविंद सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में प्रेस वार्ता को मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर संजीव कुमार मौर्या ने सम्बोधित किया। उन्होंने बताया की “आयुष्मान भव” अभियान शुरू करने का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों सहित हर इच्छित लाभार्थी तक स्वास्थ्य योजनाओं की डिलीवरी में सुधार करना है।
17 सितंबर से शुरू होने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ‘अंत्योदय’ के दृष्टिकोण के अनुरूप स्वास्थ्य देखभाल पहुंच और जागरूकता बढ़ाना है, जिससे हर गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की संतृप्ति सुनिश्चित हो सके। इस अभियान का लक्ष्य चयनित क्षेत्रों के लिए ‘आयुष्मान ग्राम पंचायत’ या ‘आयुष्मान वार्ड’ का दर्जा प्राप्त करना भी है। इसके अतिरिक्त, ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान अंग दान प्रतिज्ञा रजिस्ट्री, रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान जैसी पहल आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि अभियान में आयुष्मान कार्ड वितरित करने के लिए “आयुष्मान आपके द्वार 3.0”, साप्ताहिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए “आयुष्मान मेला” और ग्राम-स्तरीय स्वास्थ्य जागरूकता के लिए “आयुष्मान सभा” शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 की शुरुआत पीएमजेएवाई योजना के तहत सभी शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के वितरण के लिए की जा रही है।
यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र लाभार्थी इस अभियान में न छूटे। इसके माध्यम से खुद पंजीकरण करके कार्ड निर्माण किया जा सकेगा।आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने के इरादे से 2021 में आयुष्मान आपके द्वार 1.0 और 2022 में 'आयुष्मान- आपके द्वार 2.0' चलाया गया था।आयुष्मान मेला के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा।
इसके अंतर्गत सेवाओं के उपयोग को अनुकूलित करने के लिए लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अपने मुद्दों और चिंताओं को व्यक्त करने के लिए मंच प्रदान करना और समूह कल्याण गतिविधियों के माध्यम से लोगों के बीच व्यवहार परिवर्तन को बढ़ाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसी तरह प्रत्येक रविवार को मेडिकल कॉलेज द्वारा सीएचसी पर साप्ताहिक मेला आयोजित होगा। सीएचसी में विशेषज्ञ और आउटरीच सेवाओं तक पहुंच में वृद्धि होगी।
विशिष्ट देखभाल के माध्यम से स्क्रीनिंग, निदान और बुनियादी एवं उन्नत स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं दी जाएंगी, जिनमें तृतीयक देखभाल सेटअप और विशिष्ट एवं नैदानिक सेवाओं के लिए रेफरल शामिल है।2 अक्टूबर से आयुष्मान सभा की शुरुआत होगी । इसके तहत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ग्राम, वार्ड स्तर पर वीएचएसएनसी, नगरीय निकाय के नेतृत्व में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा । इसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं प्रदर्शन किया जाएगा ।
इसमें पात्र लाभार्थियों की सूची के साथ ही उपचार प्राप्त लाभार्थियों की सूची और सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। एनसीडी, टीबी और सिकल सेल रोग, संचारी सेवाओं और उनके उन्मूलन के बारे में जागरूकता बढ़ाने और आभा आईडी के निर्माण की सुविधा के लिए विशेष स्वास्थ्य वार्ता होगी। इसके अलावा आयुष्मान ग्राम पंचायत व आयुष्मान अर्बन वार्ड्स का भी आयोजन होगा। यह वो दर्जा है जो मार्च 2024 तक विभिन्न मापदंडों को प्राप्त करने वाले ग्रामों व वार्ड्स को दिया जाना है ।