बिसवां , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 29.09.23 को क्षेत्राधिकारी बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना बिसवां नि0 हरिप्रकाश यादव, उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह, उ0नि0 उमाशंकर यादव , हे0का0 सुरजीत पटेल, हे0का0 विमल कुमार, का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 विनय चौधरी, का0 मुकेश यादव आदि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ आंसू पुत्र गोविन्द प्रकाश नि0 ग्राम मुन्डेरी थाना मानपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई है। अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
चोरी की पांच मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त गिरफ्तार