तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा जुट गए हैं गणपति जी को घर लाने की तैयारी में, घर के अंदर की वीडियो हो रही वायरल

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आये दिन कोई न कोई खबरें बनाने से नहीं चूकतीं। तेजस्वी अपने बॉयफ्रैंड करण कुंद्रा के साथ रेलशनशिप को ले कर भी ज्यादातर खबरों में बनी रहती है। दोनों को ही काफी बार मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया जाता है। कभी पार्टी में तो कभी डेट पर। पर अब तेजस्वी और करण कुंद्रा पूजा पाठ में मन लगाते दिख रहे हैं।

 जी हां बता दें कि तेजस्वी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें तेजस्वी अपने घर पर गणपति जी को लाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। तेजस्वी गणपति की भक्त हैं उन्होंने कई बार अपनी सफलताओ का श्रेह अपने बप्पा को दिया है।बात दें कि बीते दिनों तेजस्वी ने अपने ऑफिसियल इंस्ट्राग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर की जिसमें तेजस्वी बिलकुल नो मेकअप लुक में नजर आ रही थी। 

जिसके बाद तेजस्वी ने अपने घर का ब्यौरा दिया जिसमें करन कुंद्रा बाप्पा के लिए सेज सजा रहे थे। वीडियो बनाते समय तेजस्वी कहती हुई नजर आ रही हैं कि यहाँ काफी सीरियस काम चल रहा हैश् उसके बाद वो वहां का नजारा दिखाती है।

 वीडियो में करन कुंद्रा काफी सीरियसली बाप्पा के आने की तयारी में लगे हुए हैं। वीडियो के अपलोड होते ही वीडियो को काफी व्यूज मिले लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि तेजस्वी और करण कुंद्रा देश के काफी फेमस शो बिग्ग बॉस में मिले थे जहा ये एक दूसरे के को कंटेस्टेंट बने जिसके बाद दोनों की उसी घर में दोस्ती हुई और उसके बाद दोनों को वहीं प्यार भी हो गया। 

मीडिया में आये दिन इनकी शादी की खबरें भी आती रहती है। जिसके बाद करण कुंद्रा का बयान भी आया था कि वह तो शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वहीं प्रकाश का कहना है की वह जब भी शादी करेंगी वो मीडिया को बिना बताए नहीं करेंगी।