AIIMS Recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), पटना की ओर से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं ट्यूटर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। बीएससी नर्सिंग पास करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए 1 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एम्स पटना की ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर उपलब्ध करवाए जायेंगे।
AIIMS Patna Recruitment 2023: भर्ती विवरण
एम्स पटना की ओर से यह भर्ती कुल 147 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। इसमें से ग्रुप ए के अंतर्गत Tutor/ Clinical Instructor (Nursing) के 20 पदों पर भर्ती निकाली गयी है वहीं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के कुल 127 पदों पर भर्ती निकाली गयी है।
AIIMS Patna Senior Nursing Officer & Tutor Recruitment: क्या है योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग किया हो। इसके साथ अभ्यर्थी का नर्स इन मिडवाइफ के अंतर्गत रजिस्टर्ड होना चाहिए।
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ट्यूटर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष तय की गयी है। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी। इस भर्ती में आवेदन करने प्रक्रिया रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के बाद 15 दिन तक जारी रहेगी।
आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये, एससी एसटी वर्ग के लिए 1200 रुपये निर्धारित किया गया है। एक्स सर्विसमैन और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क में छूट प्रदान की गयी है। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।