सहारनपुर। जहाँ 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा, सपा समेत सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है वही कांग्रेस ने भी आगामी चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है। जनपद सहारनपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली ने बताया कि चुनाव में होने वाली प्रक्रियाओं को लेकर आज प्रेस वार्ता की गई है।
उन्होंने बताया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया को प्रमोद छोकर हैंडल करेंगे। इसके साथ ही बीते 9 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने रोजगार संबंधी वादे को पूरा नहीं कर पाई है जिस कारण युवा कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का काम करेंगे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।