Ind vs WI: भारतीय टीम का मुकाबले में प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा, वेस्टइंडीज ने दी 8 विकेट से पटखनी, जाने हार के बड़े कारण

Ind vs WI 5th T20 वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। पांचवें टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से पटखनी दी और सीरीज 3-2 से अपने नाम की। भारतीय टीम का निर्णायक मुकाबले में प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। वेस्टइंडीज ने पहली बार टीम इंडिया को टी-20 सीरीज में हराया।

पांचवें टी-20 मैच में भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स ने जल्दी विकेट गंवाया और टीम इंडिया की गेंदबाजी भी खराब रही। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं भारतीय टीम की हार के पांच बड़े कारण के बारे में विस्तार से।

Ind vs WI 5th T20: टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण

लिस्ट में पहले नंबर पर है भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट गिरना, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। गिल ने पांचवें टी-20 मैच में तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया था। लेकिन वह शॉट खेलने से चूक गए और गेंद सीधा उनके पैड पर लगी। इस दौरान गेंदबाज ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, लेकिन गिल ने रिव्यू नहीं लेकर गलती कर दी और इस मामले में सूर्यकुमार यादव से भी बड़ी गलती हुई।

पांचवें टी-20 मैच में टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे। यशस्वी जायसवाल महज 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल 9 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।

पांचवें टी-20 मैच में सलामी बल्लेबाजों के जल्दी विकेट गंवाने के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि संजू सैमसन बल्ले से एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। संजू सैमसन 13 रन पर आउट हुए और टीम इंडिया की परेशानी और बढ़ गई।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी फेल रहे। पांचवें टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या 14 रन पर आउट हुए। उन्होंने एक भी विकेट नहीं हासिल किया।

पांचवें टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में कुल 51 रन लुटाए। इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके। वहीं, अक्षर पटेल को एक ओवर मिला और वह कोई सफलता नहीं हासिल कर सकें।