शौर्यगान

वीरों की शौर्य गाथाएं सुन,

सबका खून खौल जाता है,

भुजाएं फड़कती है और

नया जोश उबल आता है !


समझ में आता है की बहुत

बलशाली हो चुके है हम और

देश के हित में समर के लिए

पूरी तरह से तैयार हो गये हम !


अब कोई किसी का डर नहीं,

जो लड़ने आएगा सामने,

ऐसे दुश्मन की कोई खैर नहीं,

हम शौर्यशाली शूरवीर हो गये !


देशप्रेम में अभिभूत हो गये,

सोये हुए थे अब जाग गये,

हमारी तैयारी देखकर,

दुश्मन भी ठिकाना छोड़

भाग गए। !


           - नेहा ठाकुर " नेह "

             इंदौर, मध्यप्रदेश