सहारनपुर । एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने विपक्षी पर मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है। थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत षांतिनगर, जेलचुंगी निवासी सत्तो देवी पत्नी स्व.यषपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुनील कुमार व उसकी पत्नी संगीता उसके साथ मारपीट व गाली गलौच करते है और जान से मारने की धमकियां दे रहे है। सत्तो देवी ने बताया कि सुनील कुमार उसका पुत्र है।
सुनील कुमार द्वारा धोखे से मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत पीड़िता को गुमराह कर धोखे से मृतक आश्रित के प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करा लिये और उसके पति की नौकरी हासिल कर ली है। उक्त सुषील कुमार उसकी कोई देखभाल नहीं करता है तथा परिजनों के साथ भी इसका व्यवहार क्रूर हो गया है। इसने पीडिता के साथ धोखाधडी करके अपना अलग मकान बना लिया है और अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है। इसकी पत्नी संगीता उसे व उसके परिवार को झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी देती है।
प्रार्थीया एक विधवा महिला है। प्रार्थीया का पुत्र सुनील कुमार व उसकी पत्नी संगीता प्रार्थीया के साथ बुरी तरीके से हाथापाई व गाली गलौच करते हैं और परिवार के अन्य लोगों को धमकाते हैं यदि वह इस मामले में बीच में आये तो उनके खिलाफ बलात्कार व छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा दूंगी। पीड़िता हार्ट की बीमारी से ग्रसित है तथा आंखों से भी कम दिखाई देता है। पीड़िता ने एसएसपी ने अपनी व अपने परिवार वालों की जानमाल की गुहार लगाते हुए विपक्षी के खिलाफ धोखाधडी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।