स्वतंत्रता दिवस पर हर एक दिल में देशभक्ति एवं राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान की भावना रहे...!
हमारे भारत की आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस भव्य जश्न के व राष्ट्रीय त्योहार के रुप में 15 अगस्त 2023 को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। इसकी खुशबू बिखेरने के लिए जगह-जगह अनेक कार्यक्रम, ध्वजारोहण, परेड, रैलियां, झांकियों का प्रदर्शन आदि होंगे। देश के बच्चे से लेकर बूढ़े अर्थात हर नागरिकों में, सरकारी दफ्तरों में
बड़ी खुशियां हैं व जोरशोर से की गई तैयारियां राष्ट्रप्रेम का भावनात्मक जज्बा नया माहौल परिलक्षित कर रही हैं। अभी ऐसा आलम हैं तो जब देश आजाद हुआ 15 अगस्त 1947 के समय उस वक्त की कल्पना भर से दिल रोमांचित हो जाता है।
देश की आजादी की लड़ाई के जांबाज शूरवीरों, स्वतंत्रता सैनानियों और शहीद हुऐ लाखों रणबांकुरों को विनम्र श्रद्धांजलि के साथ समस्त बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों का आह्वान करते हैं कि अब देश से बुराइयों को मिटाने के लिए, राजनीति में शुद्धिकरण पर ध्यान लगाऐं, आज राजनीतिक वातावरण में बुराईयों का प्रदुषण हो गया है, उसे खत्म किया जाये। आपराधिकरण, बेईमानी, भ्रष्टाचारी प्रवृत्ति को मिटाने का अभियान सतत चलें इसके लिए हरेक नागरिक, राजनेता व सरकारों को सजग किया जाये। सेवा के लिए आए नेता, अफसर मेवा बटोरकर
अपने कार्यों से अपने महकमें को व राज्य व देश को बदनाम कर रहे हैं।
देश व राज्यों में चुनाव के समय अनेक सौगातें बांटी जा रही हैं। मदद और सौंगातों में अंतर होता है। जब बहुत आवश्यकता हो तो थोड़ा सा कोई दे देंवे निस्वार्थ रूप से तो मदद होती हैं और भरे हुए पेट पर भी कोई जबरन जेब भर दें तो वह फिर सौगातें अर्थात गिफ्ट हो जाती हैं। बांटने में सहायता हरेक के पास पहुंचती है व लुटाने में
कुछ को मिलती हैं, कुछ वंचित रह जाते है। जनता को आत्मनिर्भर बनाना हैं उसे मुफ्त शिक्षा-मुफ्त चिकित्सा दी जाये। अच्छे संस्कार पढ़ें ऐसी मदद करें। सभी को काम, सभी को रोजगार देकर मदद करें। जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ें, जिम्मेदारी महसूस करें व आत्मनिर्भर बनें।
युवाओं को काम मिलेगा तो उनका देश व सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा और वोटर खींचा चला आऐगा।
देश की समस्याओं को हल करें, समाज में नारी का सम्मान बढ़े इसके लिए महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा मिलें, अपराधों पर रोक लगाने व कानूनों को और सख्त बनाने की आवश्यकता है। 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के लिए घर-घर में तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज लगाऐं। स्वतंत्रता के नींव के पत्थरों का सम्मान करें व उनके योगदान की सराहना करें। वर्त्तमान में ऐसा नहीं होता है, जनता को दिग्भ्रमित किया जाता है, ज्वलंत मुद्दों से मुंह मोड़ लिया जाता हैं। हमेशा कोसते रहने में अपनी खुशी व जीत महसूस की जाती है। प्रजातंत्र में पक्ष व विपक्ष दोनों की अहम भूमिका होती हैं मगर यहां एक तरफा स्वांतः सुखाय चलता है। आखिर में यह दुनियां हैं यहां कोई नहीं परमानेंट, सरकारें आती जाती रहीं, यह इतिहास उठाकर देंख लें तो अहम-वहम भूलकर वास्तविक धरातल सामने होता हैं इसलिये, सभी का सम्मान करिए व सम्मान पाईये। इसी के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की हृदयतल से शुभकामनाएँ। स्वतंत्रता दिवस पर हर एक दिल में देशभक्ति एवं राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान की भावना रहे...!
मदन वर्मा " माणिक "
इंदौर, मध्यप्रदेश
ईमेल- vmadan2525@gmail.com