नेहरू युवा केन्द्र तत्वावधान में कार्यक्रम मेरा माटी-मेरा मेरा देश का हुआ आयोजन

गोण्डा। नेहरू युवा केंद्र गोंडा के जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत के निर्देशानुसार मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन युवा मण्डल पैड़ीबरा एवं तेलियाकोट द्वारा विकास खण्ड रुपईडीह के आर.पी.एस पब्लिक स्कूल कौडिया में किया गया। कार्यक्रम में मेरा माटी - मेरा देश अभियान के तहत माटी को नमन व वीरों का वंदन का उद्देश्य जन जन तक राष्ट्र प्रेम का संदेश पहुंचाना है व बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों व वीरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। 

यह बातें प्रधान प्रतिनिधि मोहित शुक्ला ने कहते हुए विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम मे जिला प्रशिक्षक व युवा मण्डल अध्यक्ष रजनीकांत तिवारी ने जानकारी देते हुए देश की एकता व अखण्डता तथा विकसित राष्ट्र के लिए पंच प्रण की शपथ दिलाई और कहा कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाये जा रहे मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त विकास खण्डों में विभिन्न गतिविधियां वृक्षारोपण, अमृत वाटिका, प्रभात फेरी, वीरों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि मोहित शुक्ल, विनय श्रीवास्तव व आकांक्षा, आकाश, अयांग, रुचि द्विवेदी, अर्पित, दिवाकर, मुस्कान, सुहानी, राजन, श्रीमती रंजना पाण्डेय, प्रिन्सु, कोमल, लालजी शुक्ल, बनवारी शुक्ल मौजूद रहे।