गंभीर हालत में स्कूली वाहन के चालक व दो बच्चे हुए रेफर, अस्पताल में डाक्टरों की गैरहाजिरी पर आक्रोशित हुए ग्रामीण
आला अफसरों ने मौके का लिया जायजा, मशक्कत के बाद खत्म हुआ जाम
लालगंज, प्रतापगढ़। तेज गति से आ रहे लोडर वाहन ने स्कूली वाहन को चपेट मे ले लिया। दुर्घटना में स्कूली मैजिक पर सवार आठ बच्चे व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दुर्घटना मे आठ वर्ष की मानसी सरोज की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना को लेकर जिले मे अफरातफरी मच गयी। वही पीएचसी में डाक्टरों की गैरहाजिरी को लेकर इलाज में असुविधा देख लोग आक्रोशित हो उठे। आननफानन मे जिले के अपर पुलिस अधीक्षक तथा लालगंज मे तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी समेत एसडीएम व तहसीलदार भी भारी फोर्स के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। लालगंज ट्रामा सेण्टर मे सीएमओ भी खुद पहुंचे और अपनी देखरेख मे घायल बच्चों के समुचित इलाज का प्रबन्ध कराया।
लालगंज तहसील के लीलापुर थाना अर्न्तगत लक्ष्मणपुर के समीप सोमवार की सुबह सवा सात बजे बाबूगंज स्थित साधरी शिरोमणि गुप आफ एजुकेशन स्कूल के लिए मैजिक पतुलकी से बच्चों को लेकर निकली। लक्ष्मणपुर बाजार के समीप महर्षि विद्यालय मोड़ के पास सामने से आ रही लोडर ने स्कूली मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर होते ही स्कूली वाहन मे सवार बच्चों की चीख मच गयी। बच्चों की चीखपुकार सुन आसपास के ग्रामीण तथा बाजार के लोग भागकर मौके पर पहंुचे।
लोगों ने किसी तरह घायल बच्चों को मैजिक वाहन से बाहर निकलवाया। ग्रामीण आननफानन मे घायल बच्चों को लेकर लक्ष्मणपुर पीएचसी पहुंचे। यहां डाक्टर समेत पैरामेडिकल स्टाफ नदारद मिला। पीएचसी का हाल देख ग्रामीण भड़क गये। नाराज ग्रामीणों ने लक्ष्मणपुर ब्लाक के सामने डेरवा सगरा सुन्दरपुर रोड पर जाम लगा दिया। इधर एम्बुलेंस से घायल बच्चों को लालगंज ट्रामा लाया गया। यहां चिकित्सकों ने पतुलकी निवासी उमेश सरोज की पुत्री मानसी 08 को मृत घोषित कर दिया। मानसी कक्षा एक की छात्रा थी। वही चिकित्सकों ने मानसी के घायल भाई कार्तिक 06 तथा इसी गांव के धर्मेन्द्र प्रजापति के पुत्र यश 07, तथा स्कूली वाहन चालक असगर अली का पुत्र शरीफ 50 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दुर्घटना में रवि सरोज की पुत्री नैंना 08, सुरेन्द्र प्रजापति के पुत्र आयुष 07, धीरेन्द्र प्रताप सिंह के पुत्र वैभव 06, तथा सुखदेव प्रजापति की पुत्री संजना 09 एवं चन्द्रेश सिंह की पुत्री अर्पिता 14 को भी चोटें आयी है। इन बच्चों का भी ट्रामा सेण्टर मे इलाज जारी बताया गया है। बच्चों के घायल होने की जानकारी होते ही सीएमओ डा. जी0एम0 शुक्ला भी ट्रामा सेण्टर पहुंच गये। चिकित्सकों द्वारा घायल बच्चांे के इलाज को लेकर कुछ दवाएं बाहर से लिखी देख सीएमओ का पारा चढ़ आया।
सीएमओ ने सभी दवाएं ट्रामा सेण्टर में अस्पताल प्रशासन को मुहैया कराए जाने के कडे निर्देश दिये। इधर दुर्घटना में बच्चों के घायल होने को लेकर लक्ष्मणपुर अस्पताल मंे मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी न देख नाराज ग्रामीणों ने लगभग ढ़ाई से तीन घण्टे मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों की नाराजगी की जानकारी मिलते ही जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र, लालगंज कोतवाली में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन, सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता, एसडीएम लालगंज लालधर सिंह यादव, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह व सांगीपुर एसओ मनोज यादव, लीलापुर एसओ सुभाष यादव भी फोर्स के साथ पहुंच गये।
नाराज ग्रामीणों ने सीएमओ को संबोधित ज्ञापन देकर चिकित्सकों की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग उठाई। अफसरों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। अफसरो के घंटो मानमनौवल के बाद ग्रामीण मार्ग जाम से हटने को राजी हुए। तब कहीं जाकर प्रशासन ने राहत की संास ली। इधर दुर्घटना में मासूम मानसी की मौत की जानकारी होते ही परिजन रोते बिलखते ट्रामा सेण्टर पहुंचे। पुलिस ने मृतका का शव पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया।