माती कानपुर देहात। पुलिस विभाग की आपात कालीन सेवा डायल 112 में निखार लाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को माती पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटी एस मूर्ति द्वारा डायल 112 का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी की गई। इमरजेंसी में प्राप्त शिकायतों को तत्काल संज्ञान मे लेकर उनके निस्तारण व रिस्पांस टाइम को कम करने पर उन्होंने चर्चा की एवं प्रशिक्षित पुलिस कर्मियो को प्रमाण पत्र प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक श्री मूर्ति ने कहा कि डायल 112 का रिस्पॉन्स टाइम जितना कम होगा हादसे को उतना ही कम किया जा सकता है। इस लिए सभी प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाई चाहिए।
दुर्घटना जनित नुकसान कम करने के लिए रिस्पॉन्स टाइम भी काम होना चाहिए : एसपी