आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में ज़िला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक की गयी। जिसमें राज्य स्तर पर विभाग और जिला स्तर पर कार्यालयों संस्थानों पर उपलब्ध सुबिधाओं के बारे में, विभाग द्वारा पिछले वर्ष की उपलब्धियों एवं वर्तमान वर्ष के लक्ष्य को प्राप्त करने के तरीकों पर चर्चा एवं समिति के सदस्यों द्वारा रखे गये सुझावों, लोकल लेबल कमेटी द्वारा जॉच किये गये आवेदन का लीगल गार्जियनशिप प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान/कुष्ठा पेंशन , दुकान संचालन योजना, शादी विवाह पुरस्कार योजना , कृत्रिमअंग/सहायक उपकरण अनुदान योजना, काक्लियर इम्प्लांट, आदि योजनाओं पर चर्चा की गयी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 23412 दिव्यांगजनों दिव्यांग पेंशन प्रेषित की गयी है।
दुकान संचालन योजना के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 19 के सापेक्ष कुल 15 आवेदन स्वीकृत किया गया। शादी विवाह पुरस्कार योजना के अन्तर्गत कुल वार्षिक लक्ष्य 21 के सापेक्ष कुल 15 आवेदन कार्यालय को प्राप्त हुए है जिसका सत्यापन कराया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृत्रिमअंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत जनपद में चिन्हांकन कैम्प के माध्यम से कुल 815 आवेदन प्राप्त हुए हैं के आनलाईन आवेदन कराया जा रहा है। कृत्रिमअंग/सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु वेबसाईट divyagjanup.upsdc.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु जनपद मे कम से कम 03 सरकारी चिकित्सालयो पर व्यवस्था कराई जाय तथा मानसिक दिव्यांग व मूकबधिर दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र हेतु जिला चिकित्सालय पर व्यस्था कराई जाये, जिससे उन्हें अन्य जनपद में न जाना पड़े। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0कार्ड जारी करने हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डो में अभियान चलाकर अधिक से अधिक दिव्यांगजनों की यू0डी0आई0डी0कार्ड निर्गत किये जायें।
काक्लियर इम्प्लांट हेतु जिला चिकित्सालय के ओ0पी0डी0 में एवं आगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले 05 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हांकन कर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, आजमगढ़ को सूची उपलब्ध करायें, जिससे उन्हें लाभान्वित कराया जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक आजमगढ़ को निर्देशित किया गया कि जो भी दिव्यांगजन मुख्य मंत्री आवास योजना के अर्न्तगत पात्र हैं एवं छूट गये हैं उनका चिन्हांकन कर आवेदन कराकर लाभान्वित कराया जाय।
आज की बैठक में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, जिला विकास अधिकारी, आजमगढ़, परियोजना निदेशक आजमगढ़, मुख्य चिकित्साधिकारी, आजमगढ़, जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आजमगढ़, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला प्रेबेशन अधिकारी, आजमगढ़, जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगढ़, प्रबन्धक, कैलाशी महिला विकास समिति, दिव्यांग सदस्य श्री अजय कुमार मौर्य एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ के कार्यालय सहायक श्री एस0एल0गौतम आदि उपस्थिति रहे।