फतेहपुर। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने व 15 अगस्त के परिप्रेक्ष्य में दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांर्तगत स्थित ढाबा, होटल, रेलवे-स्टेशन, बस स्टेशन का विशेष चेकिंग का अभियान चलाया गया। संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों आदि को चेक करते हुए लोगों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस पर्व के अवसर पर चलाया गया चेकिंग अभियान