JKPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों के लिए मांगे आवेदन

JKPSC recruitment 2022: जम्मू एंड कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियर और पीटीआई के 46 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जेपीएससी की इस भर्ती में आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जेकेपीएससी की ओर से 46 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। अभ्यर्थी 31 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

जेकेपीएससी भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा:

जम्मू कश्मीर लोक सेवाआयोग के इस भर्ती अभियान में कुल 46 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन  किया जाना है। 46 में 40 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के, 3 पद लाइब्रेरियन के और 3 तीन पद पीटीआई ( Physical Education Teacher) के हैं। 

जेकेपीएससी भर्ती आवेदन शुल्क - अनारक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए।

आवेदन योग्यता : जेकेपीएससी भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व योग्यता, आयु सीमा आदि की विस्तृत सूचना के लिए रोजगार समाचार पत्र में  प्रकाशित विज्ञापन का ठीक से अध्यन कर लें।

जेकेपीएसी भर्ती में आसान स्टेप्स में करें ऑनलाइन अप्लाई:

जेकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं।

रिक्रूटमेंट टैब पर दिख रहे ‘Job/ Online Application’ लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन फॉर्म भरें, डाकुमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।

आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और भपविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट आउट लें।