इसके बाद पिछले पैटर्न के अनुसार चार से पांच दिनों में 12वीं टर्म टू का भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। दऱअसल सीबीएसई 12वीं के स्टूडेट्स का रिजल्ट अभी से बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि बारहवी के नतीजों के आधार पर ही स्टूडेंट्स यूजी कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे। इससे पहले कई राज्यों के बोर्ड्स ने अपने राज्य के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। बस अब सिर्फ सीबीएसई के नतीजों का इंतजार है।
खबर के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई के आसपास और 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई के आसपास जारी होगा। आपको बता दें कि सीबीएसई ने कोरोना के चलते इस अकादमिक वर्ष को दो टर्म में बांटा था। टर्म-1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित हुई थी। टर्म-1 में स्टूडेंट्स से ऑब्जेक्टिव टाइप वाले प्रश्न पूछे गए थे। टर्म-1 परीक्षा के तीन माह बाद रिजल्ट जारी किया गया था।