शिवली कानपुर देहात। नशे बाज विकलांग भाई की हत्या में फसे दो अन्य भाइयों को तलाश में पुलिस सक्रिय है। वहीं मृतक राजकुमार एक हाथ से विकलांग होने के बाद भी अपनी पत्नी और बच्चों का पेट पालता था। शोभन ग्राम सभा में बैरी बस्ता गांव में बीते बुधवार को हलवाई का काम करने वाले राजकुमार पर रात में उसी के भाई धीरू और बीरू ने हमला बोल कर घायल कर दिया था।
समय से इलाज न मिल पाने के कारण उसकी तड़प कर मौत हो गई। वही पत्नी प्रीति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश आरंभ कर दी है। सबसे बड़ी समस्या पत्नी प्रीति और सौरभ तथा संध्या के सामने रोजी रोटी को लेकर उठ खड़ी हुई है।