सहारनपुर। जन सुनवाई और प्रदेश सरकार के आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने शहर के कोर्ट रोड और जेल चुंगी पर जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान करीब एक दर्जन स्थानों से स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया तथा सड़कों पर रखे साइन बोर्ड, रेलिंग व लोहे के रैम्प आदि ट्राली में भरकर निगम लाये गए।
नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में आज कोर्ट रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा के निकट तथा जेल चुंगी पर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया।
जेल चुंगी के अतिक्रमण को लेकर गत मंगलवार को जनसुनवाई में तथा पार्श्वनाथ प्लाजा के अतिक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतें दर्ज हुयी थी। इन्हीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नगरायुक्त के निर्देश पर नौ स्थानों से अस्थायी तथा तीन स्थानों से स्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अधिकारी जैसे ही जेसीबी लेकर जेल चुंगी पहुंचे तो अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। जेल चुंगी पर अनेक स्थानों से अतिक्रमण हटाने के अलावा कुछ लोगों को सात दिन का समय स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया।
जेल चुंगी व पार्श्वनाथ प्लाजा के निकट से अनेक दुकानों के बाहर रखे साइन बोर्ड, अतिक्रमण कर लगायी गयी ग्रिल तथा बनाये गए लोहे के रैम्प को हटाते हुए उन्हें ट्राली में भरकर निगम लाया गया। कर्नल नेगी के अलावा आरआई विकास व लोकेश तथा प्रवर्तन दल के नरेश चंद, प्यार सिंह, हेमराज, रनदीप, विक्रम, नवाबुद्दीन, जगपाल, शिवकुमार, प्रदीप, पवन आदि शामिल रहे।