अभिसूचना इकाई के एलआईयू का जनपद प्रयागराज हुआ स्थानांतरण

चित्रकूट। चित्रकूट जनपद के स्थानीय अभिसूचना इकाई के एलआईयू त्रिवेणी कुमार यादव का प्रयागराज हुआ स्थानांतरण। चित्रकूट के अभिसूचना इकाई के एलायू त्रिवेणी कुमार यादव ने अपने कार्यकाल चित्रकूट में बड़े ही सादगी समर्पण सद्भाव व ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य को अंजाम दिया कार्य के दौरान उन्होंने कभी असत्य को अपने कार्यों पर हावी नहीं पड़ने दिया और ना ही किसी भेदभाव पूर्ण कार्य को किया जनपद चित्रकूट वासियों को के बीच उन्होंने अपने कार्य की सत्यता पर ही ध्यान केंद्रित रखा आज उनका स्थानांतरण पड़ोस की जनपद प्रयागराज हुआ तो सभी चित्रकूट जनपद वासियों ने उनके विदाई समारोह में राजापुर क्षेत्र के प्रभारी अनुज डीएसपी अरुण राय शिवसागर तिवारी जावेद शिवदत्त बृजेश विक्रम सिंह भावनी राजपूत जगदीश सर एसआई अर्चना द्विवेदी के साथ पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी व क्षेत्र वासियों ने उन्हें ओजस्वी विदाई देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।